*यूसीसी (UCC) क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, श्रीमती आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में आज यूसीसी (UCC) क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंजीकरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया।
बैठक में बताया गया कि अब तक लगभग 80 हजार पंजीकरण आवेदन संबंधित उप-पंजीयकों को प्राप्त हुए हैं। ये आवेदन मुख्यतः व्यक्तियों को पंजीकरण हेतु प्रेरित करने से प्राप्त हुए हैं। हालांकि, विभागों द्वारा प्रेरित व्यक्तियों की ऑफलाइन रिपोर्टिंग में भिन्नता के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस विभाग द्वारा कितना कार्य किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी केवल अपने-अपने कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की ही रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे वास्तविक प्रगति का सटीक आकलन किया जा सके। इसके साथ ही, डीपीओ (बाल विकास) एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिला पूर्ति अधिकारी को अपने सभी कार्मिकों का पंजीकरण आगामी दो दिनों के भीतर पूर्ण कराने के लिए कहा गया।
इसके अतिरिक्त, डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) को ग्राम प्रधानों के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (PD), जिला विकास अधिकारी (DDO), डीपीआरओ (DPRO) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) भी बैठक में उपस्थित रहे।