हरिद्वार। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कनखल के मिश्रा गार्डन में लगाये गए बॉक्सों से बड़ी घटना होने की संभावना है मिश्रा गार्डन – निर्मल विहार के अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि अनेको बार सम्बन्धित विभाग को जानकारी दी गयी मगर अभी तक किसी भी अधिकरी ने ध्यान नही दिया।कॉलोनी में छोटे बच्चे खेलते है व महिलाएं भी वॉक करती सभी को दहशत रहती है कि कोई अप्रिय घटना न हो जाये ।कॉलोनी वासियों में बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है। डॉ0 देवेंद्र गुप्ता, सचिन अरोड़ा, हनी मोगा, प्रवीण कौशिक, सुमित श्रीकुंज, अमित दुग्गल, राजा पंजवानी, डॉ0 मुकेश कुमार मंगल आदि ने जल्द ही बॉक्सों को ठीक नही करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।।