श्री सुनील सैनी (राज्य मंत्री स्तर), मा० उपाध्यक्ष, पिछडा वर्ग कल्याण परिषद, उत्तराखण्ड सरकार की अध्यक्षता में जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित विकास भवन कार्यालय के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से समाज कल्याण विभाग, उसके अधीनस्थ जनपद में संचालित आवासीय विद्यालय/संस्थाओं तथा जनपद में जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित आवासीय विद्यालयों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी है। बैठक में मा० उपाध्यक्ष जी द्वारा समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं को त्वरित्, पारदर्शी माध्यम से व गुणवत्तापूर्वक पहुँचाने के निर्देश दिये गये है। इस हेतु मा० उपाध्यक्ष जी द्वारा ग्रामीण स्तर पर शिविरों के माध्यम से पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के साथ 2 प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। समीक्षा बैठक में ललित नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के पर्याप्त प्रचार प्रसार हेतु योजनाओं को जनपद हरिद्वार की वेबसाइट में भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे अधिक से अधिक जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।

समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने वालों में राजीव शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर, आशुतोष शर्मा, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, संजीव चौधरी, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती मुनेश पाल, प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, लव शर्मा, रि भारतीय जनता पार्टी, अरविन्द कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, दीपांशु महामंत्री युवा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, प्रताप प्रधान मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अ मंडल अध्यक्ष, मानसी भार्गव, मण्डल अध्यक्ष, नवजोत वालिया, जिला उपाध्यक्ष, ललित सैनी, मंडर सैल, कैलाश भण्डारी, मंडल अध्यक्ष, पंकज चौहान, मंडल महामंत्री, वेदत्त चौहान, मंडल महाम सकलानी, सुशांत चौहान, मा०ज०पा०, अविनाश सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी।, इप्सिता रावत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हरिद्वार व समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनपद हरिद्वार के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *