हरिद्वार। हाल ही में रिलीज हुई गदर 2 मूवी में पाकिस्तान जनरल विलेन का दमदार अभिनय करने वाले बॉलिवुड के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर गुरुवार को हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचे। यहा उनके तीर्थ पुरोहित प. कन्हैया मल्ल, अनमोल मल्ल के द्वारा हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि प्रवाह का कार्य संपन्न कराया गया। पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संपन्न करने के बाद मनीष वाधवा ने अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखो की वंशावली में नाम दर्ज करा उनसे आशीर्वाद लिया। मनीष वाधवा ने इस अवसर पर अपने तीर्थ पुरोहित पंडित कन्हैया मल्ल से कई धार्मिक सामाजिक विषयों पर गहन चर्चा की। आपको बता दें कि मनीष वाधवा टीवी पर प्रसारित कई धार्मिक सीरियलों में कंस एवं चाणक्य की दमदार भूमिका अदा कर चुके हैं। मनीष वाधवा के साथ बेटा, बहन वा भांजी भी हरिद्वार साथ आये।
