हरिद्वार। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल खड़खड़ी भीमगोडा में बुधवार को रक्षाबंधन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महोत्सव में बहनों द्वारा भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र रोहेला द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आधुनिक युग में जिस प्रकार आज की पीढ़ी केवल इंटरनेट तक ही सीमित रह गई है, उसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के कई कार्यक्रम ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल समय-समय पर आयोजित करता रहता है।
अभी कुछ समय पूर्व हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी का कार्यक्रम भी विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था तथा आगे भी इसी प्रकार प्रत्येक त्योहार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
जिससे कि आज की पीढ़ी को अपने समस्त त्यौहार और परंपराओं का मान रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की प्रशंसा की और साधुवाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेंद्र रोहेला और प्रिया माहेश्वरी, ज्योति भारद्वाज, हेमा, मीना, मोनिका, सरिता, शिप्रा भारद्वाज, बबली आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।