पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा 27 नवंबर को गंगोलीहाट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर से वापस पिथौरागढ़ आते समय अवैध खनन की रोकथाम हेतु रात्रि में लगभग आठ बजे रामेश्वर (पनार) क्षेत्र में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान जनपद चम्पावत के स्थान बौतड़ी में सरयू नदी के दांयी पाश्र्व पर अवैध खनन होता देखा गया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन,चम्पावत को दूरभाष पर स्थिति से अवगत कराया गया तथा जनपद चम्पावत से अवैध खनन निरोधक दल को मौके पर बुलाया गया, साथ ही जनपद पिथौरागढ़ से जिलाखान अधिकारी, तहसीलदार, पिथौरागढ़ एवं पुलिस की टीमें मौके पर बुलाई गई। इन टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर श्री भूपेन्द्र सिंह रावल के नाम जनपद चम्पावत के स्थान बौतड़ी में स्वीकृत भण्डारण स्थल पर लगभग 4655 टन अबैध खननसामग्री भण्डारित पाई गई, जिस पर खनन विभाग, चम्पावत द्वारा चालानी कार्यवाही कीगई है तथा अवैध खननकर्ता पर पैनाल्टी अधिरोपित की गई है, साथ ही स्थल पर अवैधखननकर्ता द्वारा 01 पोकलैण्ड, 01 जे०सी०बी० एवं 03 टिप्परों से खनन की कार्यवाही की जानी पाई गई, जिन्हें खनन नियमावली के अनुरुप सीज करते हुए अवैध खननकर्ता के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करवाई गई एवं भण्डारण स्थल के समीप नदी के किरानेपाये गए गढढों की स्थिति एवं सी०सी०टी०वीo फुटेज प्राप्त करने की कार्यवाही की जारही है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद चम्पावत के स्थान बौतड़ी सेबार-बार अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी तथा इस स्थल से खनन सामग्रीअवैध रुप से जनपद में लाई जा रही थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं स्थलीयनिरीक्षण करते हुए अवैध खननकताओं पर कड़ी कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि जनपद अन्तगर्त किसी भी दशा में अवैध खनन को बक्सा नही जायेगा। तथा मौके पर पुलिस उपाधीक्षक, पिथौरागढ, जिला खान अधिकारी, पिथौरागढ़एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि जनपद अन्तर्गत अवैध खनन की रोकथामहेतु मुख्यतः अवैध खनन सम्भावित स्थलों पर विशेष रुप से नियमित/आकस्मिक रुप सेछापेमारी की कार्यवाही की जाय तथा भविष्य में जनपद अन्तर्गत अवैध खनन संज्ञानितहोने पर सम्बन्धित खननकर्ताओं के साथ-साथ उनके विरुद्ध भी कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी।