हरिद्वार। बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा, आज़ाद की पुत्र बधु एवं मशहूर भारतीय क्रिकेटर, 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य एवं लगातार 6 बार से सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा, आज़ाद का अस्थि कलश बुधवार को हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पूर्ण विधि विधान के साथ मां गंगा में प्रवाहित किया गया। समस्त कर्मकांड मिथिला के तीर्थ पुरोहित पं शैलेष मोहन के सानिध्य में पं अभिनव झा ने संपन्न कराया। इस मौके पर पं शैलेष मोहन ने कहा हरिद्वार को मोक्ष द्वार कहा जाता है। मां गंगा की गोद में अस्थियों का विसर्जन करने से मृतात्मा को बैकुंठ लोक में वास प्राप्त होता है और परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। पं अभिनव झा ने कहा कि पं शैलेष मोहन के सानिध्य में मैथिल विधिः विधान से कर्मकांड संपन्न कराया जा रहा है। कर्मकांड के लिए हरिद्वार आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। श्राद्ध कर्म के लिए वैदिक पूजा -पाठ से लेकर ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाती है। समस्त मिथिला समाज पं शैलेष मोहन का आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed