*वंदे मातरम गायन के दौरान देशभक्ति के रंग में सरोबार दिखे पुलिस कर्मी*
*पुलिस कार्यालय, लाइन सहित समस्त थाना, कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित*
*राष्ट्रीय गीत गाकर राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति का दिया संदेश*
राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जनपद पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइन रोशनाबाद सहित जनपद के सभी थाना, शाखाओं एवं कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान थाना/कार्यालयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उर्जा एवं भाव के साथ राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” का गायन कर भारतवर्ष की राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति का संदेश दिया गया।

