हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार मण्डल कार्यालय बी एच ई एल रानीपुर में बैंक से सेवानिवृत साथियों के संगठन AIPNBPRA के सहयोग से उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसोसियेशन के हरिद्वार, रुड़की एवं अन्य समीप के स्थानों से लगभग 65 के करीब सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल प्रमुख मंडल श्रीमती सरिता सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, मंडल सचिव श्री पीयूष शर्मा, मंडल चेयरमैन श्री एस के गुप्ता, श्री राजेश शर्मा, श्री रमेश कुमार, श्री तरुण आर्य आदि अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। सरस्वती वन्दना का गायन भी प्रस्तुत किया गया। सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने प्रोग्राम में सक्रिय भाग लिया। मंडल प्रमुख द्वारा उठाया गया ये एक अत्यन्त अनोखा एवं अभूतपूर्व कदम था जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
मंडल प्रमुख श्रीमति सरिता सिंह जी ने स्वयं एक एक साथी के पास जाकर Rose Bud देकर उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने पदाधिकारियों को भी पौधा देकर सम्मानित किया। सभी साथियों को मण्डल कार्यालय की ओर से एक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत साथियों को संबोधित करते हुए मंडल प्रमुख श्रीमती सरिता सिंह जी ने कहा कि बैंक के सेवानिवृत्त साथियों ने इस बैंक को नंबर वन बनाने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त साथियों को बैंक का ब्रांड एंबेसडर बताया। उन्होंने बैंक की आज की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके द्वारा मण्डल के व्यवसाय में वृद्धि हेतु उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया। उन्होनें सेवानिवृत साथियों का आवाहन किया कि शाखाओं में जहां भी ग्राहक सेवा में कोई कमी महसूस हो तो अवश्य संबंधित अधिकारियों को सूचित करें और बैंक व्यवसाय में वृद्धि हेतु हर प्रकार से बैंक का सहयोग करें। सेवानिवृत साथी या उनके परिवार के सदस्य बी.सी. या मार्केटिंग कंसल्टेंट के रूप में भी बैंक से जुड़ सकते हैं एवं बैंक व्यवसाय में सहयोग कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए बैंक द्वारा प्रारंभ की गई विभिन्न जमा योजनाओं, ऋण योजनाओं, डिजिटल प्लेटफार्म जैसे पीएनबी वन आदि ग्राहकों के हितों से संबंधित सभी जानकारियां सेवानिवृत्त साथियों को प्रदान की, ताकि वह अपने माध्यम से ग्राहकों को यह सब जानकारियां उपलब्ध करा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी वह बैंक संबंधी सभी जानकारियां सेवानिवृत्त साथियों को उपलब्ध कराती रहेंगी। उन्होने साथियों द्वारा उठाए गए विभिन्न विषयों पर अपनी बात स्पष्ट रूप से व्यक्त की।
कार्यक्रम को उप मण्डल प्रमुख श्री राजेश शर्मा, ए जी एम (एम सी सी) श्री रमेश कुमार जी, मुख्य प्रबन्धक एचआरडी श्री तरुण आर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में IBA Medical इंश्योरेंस कंपनी के TPA के प्रतिनिधि, PNB MetLife के प्रतिनिधि एवं स्टार हेल्थ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया एवं बड़ी उपयोगी जानकारी दी। बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट्स पर भी बैंक के अधिकारियों ने प्रकाश डाला। विषेश रूप से PNB One आदि के बारे में उपयोगी जानकारी दी।
श्री पियूष शर्मा मंडल सचिव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं साथियों को विभिन्न शाखाओं में आने वाली परेशानियों के विषय में मण्डल प्रमुख का ध्यान आकर्षित किया। श्री राज कुमार शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह सुझाव दिया कि प्रत्येक शाखा नियमित रूप से अपनी शाखा के सेवानिवृत साथियों की ऐसी ही बैठक, शाखा में भी आयोजित करें ताकि सभी साथी बैंक की प्रगति में सहयोग कर सकें और आपस में एक अच्छा सामंजस्य स्थापित हो सकें! उन्होंने साथियों का भी आवाहन किया कि वे भी अपनी अपनी शाखा के प्रमुख के सम्पर्क में रहे और बैंक व्यवसाय में वृद्धि में सहायक सिद्ध हो।
कार्यक्रम के दौरान बैंक व्यवसाय में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री हरविंदर सिंह को एक मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया गया। अंत में मण्डल चेयरमैन, श्री एस के गुप्ता जी ने मण्डल प्रमुख एवं मण्डल कार्यालय के सभी अधिकारियों का शानदार आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने साथियों का भी एसोसिएशन की एक कॉल पर इतनी अधिक संख्या में आने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी साथियों की ओर से मण्डल प्रमुख को यह आश्वासन भी दिया कि सभी साथी बैंक व्यवसाय में वृद्धि हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।