हरिद्वार। नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में गंगा गांव भोगपुर, मोहनपुरा, बड्डीटीप, खानपुर, ज्वालापुर, अजीतपुर में गंगादूतों के द्वारा फलदार पौधे रोपित किये गए। इस अवसर पर DYO श्री हिमांशु सिंह जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में यदि आज हम सजग होकर आगे नही आये तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी। नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ने कहा कि मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति को नुकसान पहुंचाया है। अभी कोरोना की बीमारी इस बात का प्रमाण है कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाकर मनुष्य ने स्वंय के लिए संकट खड़ा कर लिया है। इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए जिससे प्रत्येक नागरिक स्वस्थ जीवन जी सके।
स्पेयरहेड रोहित, अंजली रानी, योगेश, दीपक, कुलविंदर, सदक्ष, पंकज एवं गंगादूतों ने अपने अपने युवा मंडलों में वृक्षारोपण किया एवं लोगों से उनकी देखभाल करने की भी अपील की गई।