प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं के बीच तेलंगाना सरकार में मंत्री और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा है कि पार्टी लगता है कि उसे बाहरी सलाह की जरूरत है। केटी रामा राव ने कहा कि लगातार दो चुनाव जीतने के बाद पार्टी को लग रहा है कि हमें नई पीढ़ी की तरफ फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा- हम 18 से 35 साल तक की उम्र के लोगों तक पहुंचना चाहते हैं। इसके लिए हमें बाहरी सलाह की जरूरत पड़ेगी। केटीआर ने ये भी कहा कि पार्टी नेताओं और प्रशांत किशोर के बीच इस मामले को लेकर कई बैठकें भी हो चुकी है।
प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबर को लेकर केटीआर ने कहा- हम प्रशांत किशोर से पहली बार नहीं मिल रहे हैं। बीते पांच सालों में हमारी कई मुलाकातें हो चुकी है। आप कह रहे हैं कि वो कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं लेकिन प्रशांत किशोर ने खुद ऐसा कुछ नहीं कहा है। देश की हर पार्टी किसी ना किसी चुनावी रणनीतिकार के साथ काम कर रही है।
गौरतलब है कि केटीआर का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब पीके के कांग्रेस में शामिल होने की जोर-शोर से चर्चा है। पीके और कांग्रेस आलाकमान के बीच कई राउंड की बैठक हो चुकी है। दूसरी तरफ केटीआर और पीके की डील है। तेलंगाना राज्य बनने के बाद से टीआरएस की ही सरकार तेलंगाना में रही है। केटीआर के पिता और सीएम के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है जबकि 2014 से कांग्रेस राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर सक्रीय है।