पी०एम० सूर्य घरःमुफ्त बिजली योजना की जनपद हरिद्वार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 11 मार्च, 2025 को विकास भवन रोशनाबाद हरिद्वार में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में पी०एम० सूर्य घरःमुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत रूपटॉप सोलर पावर प्लांट, आदर्श सौर ग्राम की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी, जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत वर्तमान तक 1500 सं० सोलर रूपटॉप स्थापित किये जा चुके है। 07 सं० आदर्श सौर ग्राम का चयन किया गया है। 07 सं० आदर्श सौर ग्राम में 01 आदर्श सौर ग्राम का चयन किया जायेगा जिसमे कि सर्वाधिक अक्षय ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये गये हो, उस ग्राम को रु० 1.00 करोड अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करायी जायेगी।

समस्त विकास खण्ड अधिकारी, उरेडा, यू०पी०सी०एल० एवं लघु सिंचाई आदर्श सौर ग्राम हेतु मिश्न मोड में कार्य करेंगें एवं निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने हेतु प्रयास करेंगें, प्रत्येक ग्राम हेतु एक नोडल आफिसर विकास खण्ड से नियुक्त किया जायेगा, प्रत्येक ग्राम में पी०एम० सूर्य घरःमुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत रूपटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना हेतु जन जागरूकता अभियान चालाया जायेगा।

उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पी०एम० कुसूम योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में समस्त विकास खण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता यू०पी०सी०एल० लक्सर, रूड़की हरिद्वार, अधिशासी अभिय लघु सिंचाई खण्ड हरिद्वार एवं वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, हरिद्वार उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed