योग के माध्यम से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास : श्री नीरज दवे
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल द्वारा सेक्टर-3 स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में एक योगासन एवं प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 15 जून से 25 जून तक चलने वाले इस शिविर का शुभारम्भ महाप्रबंधक (मानव संसाधन, चिकित्सा, संचार एवं जन सम्पर्क) श्री नीरज दवे ने किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री नीरज दवे ने सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सभी से इस योग शिविर में बढ-चढ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि आज के इस भाग-दौड़ भरे जीवन में योगासन का महत्व और भी बढ़ गया है। श्री दवे ने कहा कि योग के माध्यम से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो कि स्वस्थ जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री एल. एस. रावत ने अनेक आसनों एवं प्राणायामों आदि का विधिवत अभ्यास कराया । साथ ही ऊर्जा वर्धक तकनीक पर आधारित विशेष आसन भी सिखाए गए।
प्रतिभागियों ने भी बड़ी लगन एवं उत्साह के साथ योगासनों एवं कपालभाति, आदि यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएचईएल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों आदि ने भाग लिया।