रुड़की। एआईपीएनबीपीआरए, हरिद्वार मंडल के त्रिवार्षिक सम्मेलन का आयोजन होटल दीप रेजीडेंसी रुड़की में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कोटद्वार, रायवाला, हरिद्वार एवं रुड़की से पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी- कर्मचारियों ने भाग लिया। पूर्व अध्यक्ष श्री विमल गर्ग जी ने सभी केंद्रीय पदाधिकारियो के साथ-साथ उपस्थित अधिकारियों- कर्मचारियो का स्वागत किया। सर्वप्रथम इस दौरान दिवंगत हुए साथीयो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके पश्चात पिछले वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
इसके पश्चात मंडल सचिव श्री पीयूष शर्मा जी ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की और साथ ही साथ इस दौरान हुई संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने Ex-gratia , डी ए न्यूट्रलाइजेशन, फैमिली पेंशन इंप्रूवमेंट, हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम, वन मोर पेंशन ऑप्शन, रेस्टोरेशन का कमयूटेड वैल्यू ऑफ़ पेंशन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
वरिष्ठ सदस्य श्री मदनपाल जी ने भी अपने भाषण में कहा कि नई कार्यकारिणी में महिलाओं की सहभागिता भी होनी चाहिए। पीएनबी स्टाफ यूनियन के प्रांतीय महासचिव श्री राजकुमार सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों द्वारा सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए सभी साथियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने सदस्यता शुल्क में वृद्धि का सुझाव भी दिया। केंद्रीय संगठन मंत्री श्री अरविंद गुप्ता जी ने अधिकारियों के हितों से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। केंद्रीय सहायक महामंत्री श्री राजकुमार शर्मा जी ने यूनियन की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यूनियन जहां अधिकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा और विभिन्न सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए हमेशा प्रयास रत रहती है। परंतु साथ ही साथ इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि हम एक दूसरे के सुख-दुख में भाग लेते हैं। इस माध्यम से हम एक दूसरे के विषय में जान पाते हैं। अधिकतर साथी रिटायर होने के बाद अकेले रहते हैं क्योंकि उनके बच्चे बाहर कहीं ना कहीं नौकरी में होते हैं। तो इस प्रकार हम साथी ही एक दूसरे का संबल होते हैं। उन्होंने सभी से संगठन की गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।
इसके पश्चात चुनाव अधिकारी श्री ए के सिंह ने नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की। इससे पूर्व चैयरमैन श्री सुरेंद्र गुप्ता जी ने सभी सदस्यों का आवाहन किया कि कोई भी सदस्य यदि किसी भी पोस्ट के लिए अपनी सेवाएं देना चाहता है तो वह आमंत्रित है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार हरिद्वार में इस संगठन को उन्होंने कुछ साथियों के साथ मिलकर बनाया था। नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया, जिसमें श्री सुरेंद्र गुप्ता जी चैयरमैन, श्री राजकुमार शर्मा जी मंडल अध्यक्ष, श्री सुरेंद्र कुमार, श्री श्री आर एस नेगी, श्री राजकुमार सक्सेना एवं श्री मदनपाल उपाध्यक्ष, श्री पीयूष शर्मा जी मंडल सचिव, श्री रमेश रावल एवं श्री विजय श्रीवास्तव संयुक्त सचिव, श्री जी के रोहिल्ला कोषाध्यक्ष, श्री मुकेश शर्मा उपकोषाध्यक्ष, श्री पवन जुनेजा, श्री नरेश कंसल, श्री सी एल चौधरी, श्री केशव आर्य एवं श्री जे पी फिलेरिया संगठन सचिव निर्वाचित हुए। श्री अरविंद गुप्ता, श्री विमल गर्ग, श्री प्रकाश ध्यानी, श्री हरीश पंत, श्री विजय सिंह वर्मा एवं श्री वीरेन्द्र सिंह रावत कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को चुनाव अधिकारी श्री ए के सिंह एवं अन्य सदस्यों द्वारा माला पहनकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री पियूष शर्मा जी और श्री राज कुमार शर्मा जी ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में शानदार एवं स्वादिष्ट जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसका सभी सदस्यों ने आनन्द उठाया।