हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत 80.52 लाख रूपये की लागत से ग्रामीण निर्माण विभाग, प्रखण्ड, हरिद्वार द्वारा निर्मित जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, रोशनाबाद का मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर फीता काटकर लोकार्पण किया तथा पूरे परिचालन केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सभी को नये भवन के लिये बधाई व शुभकामना देते हुये कहा कि उत्तराखण्ड निरन्तर उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढ़ रहा है, जो इसे भारत के श्रेष्ठ राज्यों के सबसे ऊपर पहुचाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनायें अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिये चलाई जा रही हैं, उनका पूरा-पूरा लाभ उन तक पहुंचाने में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार भगवानपुर श्री गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, अवनीश शर्मा, सन्दीप कुमार, राहुल शर्मा, सनी कुमार आदि को उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) का जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, रोशनाबाद पहुंचने पर पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी सुश्री नूपुर वर्मा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, सेवायोजन अधिकारी सुश्री अनुभा जैन, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग श्री रामजी लाल सहित सम्बन्घित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *