हरिद्वार। चौक बाजार ज्वालापुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा लंगर सेवा का भव्य आयोजन किया गया। स्थानीय व्यापारियों में सुभाष कुमार, सन्नी कुमार (देवी ज्वेलर्स), अवनीश भारद्वाज, साहिल भारद्वाज (गुरुकृपा ज्वेलर्स), मनीष मल्होत्रा (नीलम ज्वेलर्स) व राहुल भारद्वाज (ओम ज्वेलर्स) ने मिलकर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लंगर सेवा का सफल आयोजन किया। सभी सहयोगी व्यापारियों ने मिलकर श्रद्धालुओं के साथ-साथ, आने जाने वाले सभी लोगों को खीर व सिंघाड़े के आटे के पकोड़े (व्रत हेतु) के रुप में प्रसाद वितरित किया। प्रसाद वितरित करने वालों में रवि और संदीप ने भी सहयोग प्रदान किया।