*साइबर क्राइम सेल हरिद्वार*

*SSP हरिद्वार के निर्देश पर साइबर जन-जागरूकता अभियान के तहत D.A.V. स्कूल कनखल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल हरिद्वार द्वारा जगजीतपुर, कनखल स्थित D.A.V. स्कूल में साइबर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रकार, ऑनलाइन ठगी के नए तरीके, एवं साइबर सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही, छात्रों को “साइबर सुरक्षा–आपकी जिम्मेदारी” विषय पर प्रेरक सुझाव दिए गए, जिससे वे सोशल मीडिया, गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि के दौरान सतर्क रह सकें।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर साइबर अपराधों के खतरों और सतर्कता के महत्व को भावनात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *