हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड नंबर 34 एवं 35 रामा कृष्णा क्लॉथ हाउस के बाहर और बकरा मार्केट रोड पर बारिश के बाद वहां हुए गंदे पानी के जलभराव एवं निकासी ना होने की शिकायत पर एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा ने गुरुवार को सुबह मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने एसडीएम हरिद्वार को वहां हुए गंदे पानी के जलभराव को दिखाया कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है, आए दिन यहा की नालियां चोक रहती है। नालियों में पशुओं का गोबर भरा रहता है जिसके चलते सफाई ना होने के कारण नालियों का गंदा पानी रोजाना सड़कों पर बह रहा है। स्थानीय लोग एवं स्कूल जाने वाले बच्चे रोजाना गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। जिससे कई तरह की बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

इस अवसर पर लोगों ने वार्ता करते हुए एसडीएम हरिहार से शीघ्र ही क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग की। निरीक्षण के पश्चात एसडीएम हरिद्वार ने लोगों को आश्वस्त करते हुए शीघ्र ही नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर क्षेत्र की समस्या के निराकरण किये जाने की बात कही।

इस अवसर पर श्रीमती नीतू कटारिया, वाजिद अली, मेहराज खान, मंगल सिंह, डॉ. डी.के. विश्वास, अनिल कुमार अग्रवाल, अंकित जायसवाल, अंकुश जायसवाल, आनंद स्वरूप वर्मा, श्यामा गोयल, रमेश पेशकार, रियासत गॉड, फुरकान, रवि कुमार, रमेश कटारिया, नसीम खान, बेन सिंह बेकरी वाले आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed