-गंगा सभा की ओर से आयोजित गंगा महोत्सव में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने दी अपनी शानदार प्रस्तुति
हरिद्वार। श्री गंगा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री गंगा सभा हरिद्वार की ओर से गंगा महोत्सव मनाते हुए हर की पौड़ी पर भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। घंटाघर मालवीय द्वीप हर की पौड़ी पर आयोजित भजन संध्या के भव्य कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी मीठी मधुर आवाज मे प्रसिद्ध भजनों को सुनाकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, इससे पूर्व गंगा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री रविंद्र पुरी जी महाराज एवं निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री कैलाशानन्द जी महाराज के कर कमलों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस अवसर पर गंगा सभा के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंगलाचरण का स्वस्वर पाठ करते हुए मां गंगा की भव्य आराधना एवं स्तुति की गई। तत्पश्चात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने अपनी सुमधुर आवाज में “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे” प्रसिद्ध भजनों को सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरते हुए सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कन्हैया मित्तल ने एक के बाद एक मां गंगा और राम के अनेक भजनों को सुनाकर श्रोताओं में उत्साह और उमंग का जोश भर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल हजारों लोगों की भीड़ ने देर रात तक मंत्रमुग्ध होकर भजनों को सुनते हुए कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। इस दौरान मा गंगा के पावन तट पर आयोजित गंगा महोत्सव के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का नजारा देखने लायक हजारों लोगों ने इस अविस्मरणीय (ना भूलने वाले) पलों को अपने अपने मोबाइल फोन में कैद किया। लोग देर रात तक कार्यक्रम का जमकर आनंद लेते रहे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज एवं निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद महाराज ने श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महोत्सव के कार्यक्रम की भरपूर सराहना करते हुए श्री गंगा सभा के तीनों पदाधिकारियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। वही पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर जी महाराज ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल को भी अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी गायकी की जमकर सराहना की। इस अवसर पर श्री गंगा सभा की ओर से महंत रवींद्र पुरी जी महाराज एवं कैलाशानंद जी महाराज को पटका पहनाकर गंगाजली देते हुए उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री गंगा सभा के पदाधिकारी की ओर से भजन गायक कन्हैया मित्तल को भी गंगाजली प्रसाद एवं पटका पहनाकर मंच से उनको भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कार्यक्रम में आए सभी पूजनीय आचार्य महामंडलेश्वर, साधु-संतों, गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री गंगा सभा के सभापति श्री कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम, सचिव स्वागत घाट व्यवस्था वीरेंद्र कौशिक, सचिव प्रचार गंगा प्रदूषण शैलेश मोहन खेरवाल, समाज कल्याण सचिव अवधेश पटवर, सचिव विद्युत परिषद अमित शोले, सचिव भूमि व्यवस्था एवं निर्माण समिति देवेंद्र पटवर, कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सिखौला, उज्जवल पंडित, आय व्यय निरीक्षक मधुर मोहन शर्मा, दलपति मनोज झा, अनुराग लिब्बारेडी, पंडित विभोर कौशिक आदी पुरोहित लोग मौजूद रहे।