हरिद्वार। शिवालिक पर्वत मालाओं के अति सुरम्य स्थल में स्थापित अति प्राचीन सुरेश्वरी देवी मंदिर की छटा देखते ही बनती है, वैसे तो वर्ष भर ही यहां श्रद्धालु माता के आशीर्वाद व दर्शन के लिए आते हैं परंतु नवरात्रों के दिनों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती है,
बीते काफी समय से हो रही बरसात ने यहां के मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है और नवरात्र को देखते हुए मार्ग का नव निर्माण आवश्यक है, इसी सम्बन्ध में आज माँ सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबन्धक समिति रजि.के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल द्वारा विधायक श्री खजान दास के नेतृत्व में मन्दिर के क्षतिग्रस्त मार्ग के नव निर्माण हेतु मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर ज्ञापन प्रेषित किया।
मुख्यमंत्री ने मंदिर के शिष्ट मंडल को इस संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया।
