हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री अजय सिंह आईपीएस से शिष्टाचार भेंट की एवं शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि एसएसपी महोदय ने जब से जनपद हरिद्वार की कमान संभाली है, तब से निरंतर आम जनता के हित को मद्देनजर रखते हुए कार्य कर रहे है, वही इसके साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में कप्तान साहब की भूमिका बहुत सराहनीय है। प्रतिनिधिमंडल में अनूप जिंदल, मुकेश सैनी, मोहित खुराना, राजकुमार मित्तल, ओम प्रकाश विरमानी आदि उपस्थित रहे।