पिथौरागढ़। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट हॉल में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हुई। निर्णय लिया गया कि जनपद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर जनपद के सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में पूर्वाहन 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न व्यक्तियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

गणतन्त्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आयोजित होगा, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा पूर्वाह्रन 11:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। विकास से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा प्रात 9,35 बजे क्लक्ट्रेट से गुप्ता चौराहा,अप्टाक चौराहा,नगर पालिका, घंटाकरण सिलथाम होते हुए पुलिस लाइन तक झांकियां निकाली जाएंगी। 11,00 बजे पुलिस लाइन मैं पुलिस की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट निकाली जाएगी। मुख्य कार्यक्रम में झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। बता दें कि गणतन्त्र दिवस पर विकास से जुड़े विभिन्न विभागों की झांकियों को जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से पूर्वाह्न 9:35 बजे हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया जाएगा। झांकियों की रवानगी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस विभाग को 26 जनवरी को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विभिन्न तिथियों में भी विभिन्न विभागों द्वारा अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सभी सरकारी इमारतों, कार्यालयों में 25 एवं 26 जनवरी की सायं को 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक लॉ वोल्टेज के बल्बों से प्रकाशमान किए जायेगे। नगर निकायों के अधिकारियों एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण निकायों में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 25 व 26 जनवरी स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ डॉ0 दीपक सैनी, एडीएम योगेन्द्र सिंह, सीएमओ जयराज नबियाल, एस डीओ वन विभाग आशीर्वाद कटियार, डीडीओ रमा गोस्वामी, जीएम डीआईसी कविता भगत, अधिशासी अधिकारी नगर निगम राजदेव जायसी, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *