छोटे समाचारपत्रों के संरक्षण व हितों की रक्षा को संकल्पबद्ध है एबीएसपीए : शर्मा

हरिद्वार। अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन उत्तराखंड इकाई की कार्यकारिणी बैठक हरिद्वार स्थित होटल जगत इन में प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष(कॉरपस फंड)/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के सदस्य अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री राज कमल गोयल ने किया। बैठक में पत्रकार कल्याण कोष में सदस्य नामित करने पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिस तरह पत्रकार मृतक आश्रितों एवं संकटग्रस्त पत्रकारों को आर्थिक सहायता एवं वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकार सम्मान पेंशन लागू की गई है वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि संगठन राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर छोटे व मझौले समाचारपत्रों के संरक्षण व हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।

छोटे-मझौले समाचार पत्रों के प्रकाशन में लगातार कठनाइयों बढ़ती जा रहा है, नए नए नियम व ऑनलाइन प्रक्रिया में पुराने समाचार पत्र सम्पादकों के आगे बहुत समस्या उतपन्न हो रही है।
बैठक में अवगत कराया गया कि अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ला के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हितों के लिए काम करने वाली प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अधिसूचित संस्था हे जो सदैव पत्रकारों के हितार्थ संघर्षरत रही है।
बैठक में उत्तराखंड के जिलों मे कार्यकरिणी का विस्तार, सदस्यता अभियान एवं जिला स्तरीय यूनिट बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई । साथ ही आगामी अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन की सफलता एवं क्रियान्वयन पर सामूहिक विचार विमर्श किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश महामंत्री राज कमल गोयल, सचिव मनोज सिन्हा , एसके अरोरा, मोहन पांडे, रितिक कुमार, सुनील बडोला, देवेंद्र जौहरी, जतिन शर्मा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *