*थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा की गई मॉक ड्रिल*
*रेलवे स्टेशन हरिद्वार में भगदड़*
*भीड़ में दबने से एक बुजुर्ग की मृत्यु, 06 घायल*
*सीओ स्वप्निल मुयाल ने संभाला मोर्चा*
*घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी*
*जीआरपी, आरपीएफ, जनपद पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, फायर टेंडर टीम, 108 एम्बुलेंस सेवा आदि के सहयोग से संपन्न हुई मॉक ड्रिल*
आज दिनांक 17.10.2025 को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड हरिद्वार के आदेश के अनुक्रम एवं सीओ रेलवेज के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन हरिद्वार प्लेट फार्म न0-01 मे भीड नियंत्रण “भगदड” होने पर पुलिस एवं सम्बन्धित विभाग द्वारा प्लेटफार्म नंबर 01 पर मॉक ड्रील आयोजित की गयी।
प्लेट फार्म न0 – 01 में स्टेशन मॉस्टर ऑफिस के पास मीडिल एस्केलेटर (स्वचालित सीढियो) से कई बुजुर्ग यात्री प्लेटफार्म न0-02 से 04 की तरफ जाना चाहते थे परन्तु सामान अधिक होने एवं स्वचालित सीढियों में चढने का अनुभव न होने के कारण 02 बुजुर्ग महिलायें सामान सहित स्वचालित सीढियों में गिर गयी जिस कारण अन्य लोग सीढियों पर नही चढे एवं थोडी ही देर में वहाँ पर सैकडों की संख्या में यात्रियों की भीड जमा हो गयी और थोडी देर बाद वंदे भारत ट्रेन आने एवं बडी संख्या में यात्रियों के ट्रेन में चढने उतरने से मची अफरा तफरी में लोग भारी भीड के बीच में घिर गये और चिल्लाने लगे और कई व्यक्ति उस भीड में दब गये। अचानक से हुई इस भगदड में कई लोगो के एकाएक दब जाने पर जीआरपी पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस ऑफिसर तत्काल मौके पर पहुँचे।कन्ट्रोल रूम हरिद्वार को प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हरिद्वार द्वारा समय 12.24 बजे सूचना दी गयी एवं तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
मौके पर श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी जीआरपी उत्तराखण्ड हरिद्वार,श्रीमान असिस्टेन्ट कमांडेट आरपीएफ हरिद्वार,श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर,जिला हरिद्वार, बी0डी0एस0 टीम,फायर ट्रेण्डर टीम,108 एम्बुलेंस की टीम मय डाक्टर,आरपीएफ के अधिकारी/ कर्मगण व रेलवे विभाग के अधि0 / कर्मगण भी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे एवं राहत एवं बचाव कार्य में प्रतिभाग किया गया एवं सभी के द्वारा अपने-अपने उच्चाधिकारीगणों को सूचना दी गयी।
उक्त मॉक ड्रिल “भगदड” में भीड में दबने से 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जिसके शव को जिला मोर्चरी हरिद्वार में रखवाया गया है व 06 व्यक्ति (04 महिलायें, 02पुरूष) घायल हो गये जिनको 108 की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया है जिनमें से एक महिला व एक पुरूष की स्थिति गम्भीर है जिसका डा0 की टीम द्वारा उपचार जारी है।
भगदड की सूचना मिलते ही बाहर से प्लेटफार्म न0-01 पर आने वाले यात्रियों को रोक दिया गया एवं पैदल पुल पर ड्यूटीयां नियुक्त करते हुये प्लेटफार्म न0-01 पर रोका गया साथ ही अन्य प्लेटफार्म के यात्रियों से प्लेट फार्मं को एहतियातन खाली करा दिया गया।घटनास्थल को कॉर्डन टेप लगाकर फिंगर प्रिंट एफएसएल टीम हेतु सुरक्षित रखा गया। यात्रियों के जगह-जगह बिखरे पडे सामान को सुरक्षित एक स्थान पर रखा गया जिनमें टैगिंग की जा रही है एवं घायल व्यक्तियों से उनके नम्बर लेकर एक एक कर सभी के परिवार जनो को सूचना दी जा रही है।
उक्त मॉक ड्रिल 12.24 बजे से शुरू होकर 13.15 बजे समाप्त हुयी है।
मॉक ड्रील के दौरान उपस्थित अधीकारीगणः-
1-स्वप्निल मुयाल – पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड
2-शिशुपाल सिह नेगी – क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार
3-नागेन्द्र नौटियाल –असिस्टेन्ट कमांडेट आरपीएफ हरिद्वार
4-दिनेश कुमार –स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन हरिद्वार
5-बिपिन चन्द्र पाठक-प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हरिद्वार
6-बिजेन्द्र सिह रावत -प्रभारी आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार
7-ललित मोहन सिह –प्रभारी बीडीएस टीम जनपद हरिद्वार
8-कुंवर सिह राणा-प्रभारी फायर ट्रेण्डर टीम जनपद हरिद्वार
9-डा0श्री विपिन पोखरियाल –प्रभारी टीम 108 एम्बुलेंस हरिद्वार