हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीतपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक रवि बहादुर ने रिबन काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर युवाओं ने गांव में छोटा स्टेडियम और इंटर तक स्कूल खुलवाने के लिए विधायक से आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि गांव में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिनकी प्रतिभा को सामने लाने के लिए सरकार को खेलकूद प्रतियोगिता करवानी चाहिए। युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि पढ़ाई से ही रोजगार मिले। खिलाड़ी बनकर भी अच्छा रोजगार पाया जा सकता है। खेलने से शारीरिक मानसिक विकास होता है और शरीर भी हष्टपुष्ट रहता है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम और इंटर तक स्कूल के लिए शासन प्रशासन से वार्ता की जाएगी। स्टेडियम होने से युवा खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा। वहीं इंटर कॉलेज होने से छात्राओं को दूर दराज पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। आयोजकों ने बताया कि 15 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में भिन्न भिन्न गांव की 17 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर प्रधान राकेश कुमार, सचिन, राहुल, सुमित, बबलू, अर्पण, प्रवीण, बंटी, नितिन, मनोज, प्रेम कीर्ति, गौरव शर्मा, महरूफ सलमानी आदि उपस्थित थे।