*अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 सहकारिता से आध्यत्मिक समृद्धि थीम पर सहकारिता मेंला 2025 का शुभारंभ आज ऋषिकुल मैदान में मुख्य अतिथि विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, महापौर नगर निगम किरन जैसल, अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।*

*सहकारिता मेंला लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रभावी पहल है विधायक मदन कौशिक।*

*हरिद्वार ।सहकारिता मेंले के शुभारंभ के अवसर पर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक ने कहा कि सहकारिता में अनेक लोग कार्य कर रहें है। जो लोकल उत्पाद तैयार कर रहें है उनकों बढ़वा देने के लिए यह सहकारिता मेंला लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा उन्होंने कहा कि सहकारिता से हजारों लोग जुड़े है। जो स्वयं सहायता के माध्यम से अपना रोजगार कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लोकल उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को स्थानीय उत्पादकों से रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में कई लोग कार्य कर रहें।

इस अवसर पर विधायक रानीपुर ने कहा कि सहकारिता मेंले में हमारे प्रदेश सरकार के द्वारा सहकारिता वर्ष के तहत 02 दिसंबर 2025 से 08 दिसंबर 2025 तक सहकारिता मेंला का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय सहकारिता अमित शाह एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में जिस तरह से हमारी सरकार ने कोऑपरेटिव के क्षेत्र में काम किया है। कोऑपरेटिव सोसाइटी को कम्यूटराइजड करके यूटिलाइज करना और साथ ही साथ बहुउद्वेशीय काम सहकारिता कर रही है। जिससे सहकारिता का क्षेत्र काफी बढ़ गया है लखपति दीदी किसानों की आय दुगुना हो, लखपति दीदी बनाने वाला विषय भी इसके अंतर्गत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहा है बिना ब्याज के लोन देना देने का काम किया है। जिससे बहुत लोगों को भी रोजगार मिला है इन मेलों के आयोजन से उन सबको एक प्लेटफार्म तैयार करके उपलब्ध कराने हेतु सहकारिता कार्य कर रही है आज यहां पर विभिन्न माध्यमों से स्टॉल लगाकर जो हमारी बहन है स्वयं सहायता समूह अपने लोकल उत्पादो को बना रही है उनको प्रोत्साहन किया जा रहा है

मेयर नगर निगम किरन जैसल ने कहा कि गंगा जी के पावन तट पर सहकारिता विभाग की ओर से दिव्य एवं भव्य मेंलें का आयोजन किया जा रहा है जो सहकारिता का आध्यत्मिक केन्द्र बनेगा इस अवसर पर बच्चो द्वारा दी गयी सुन्दर प्रस्तुति की सरहाना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भाजपा जिला अध्यक्ष अशुतोष शर्मा ने कहा कि सहकारिता से आध्यत्मिकता की ओर देवभूमि मे जिस विस्तार से फैल रहा है जहॉ 20 लाख परिवार विभिन्न योजनाओं से जुडे़ है।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता के माध्यम से लगाये गये स्टॉलो का मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का सरहाना की गयी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संुदर प्रस्तुति दी गयी। तथा छात्र-छात्राओं के माध्यम से योग शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला आदि प्रतिस्पधाओं का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि. हरिद्वार प्रदीप चौधरी, अध्यक्ष उपभोगता भण्डारण विकास तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा लव शर्मा, मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, पूर्व निदेशक डीसीबी बैंक सुशील त्यागी, प्रमोद चौधरी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर निबन्धक आनंद शुक्ला, जिला सहायक निबन्धक मोनिका चुनेरा, सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं सहकारिता से जुडे विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नरेश मोहन एवं प्रेम कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कृषि को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थि को 9 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *