हरिद्वार। राजलोक कॉलोनी के नंदन वन पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कॉलोनी वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों के साथ मिलकर पार्क में वृक्षारोपण किया व पार्क की देखभाल कर रहे परिवारों को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, परि और आवरण, जिसमे परि का मतलब है हमारे आसपास या कह लें जो हमारे चारों ओर है। वहीं आवरण का मतलब है जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है।
पर्यावरण जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष का सभी को मिलकर बनता है और ये सभी चीजें यानी कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है। वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। वही वृक्षों के अत्यधिक मात्रा में कटान से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित होता है जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है।
राजलोक कॉलोनी में निवास करने वाले शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि लगभग 13 माह पूर्व ये नंदनवन पार्क एक डंपिंग ग्राउंड हुआ करता था, जिसमें कूड़ा कचरा भरा रहता था, अनेकों लंबी लंबी झाड़ियां खड़ी रहती थी, मलबे के ढेर लगे हुए थे। वर्ष 2021 के लॉकडाउन में 5 परिवारों ने मिलकर खुद श्रमदान करके 1 माह में इस डंपिंग ग्राउंड को नंदन वन पार्क में परिवर्तित कर दिया था। नंदन वन पार्क की प्रथम वर्षगांठ भी मनाई गई ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजलोक सोसायटी अध्यक्ष डॉक्टर धनकड़, बृजमोहन राणा, डॉक्टर शर्मा, सुरेश चौहान, प्रदीप चौहान, ताराचंद झांब, अजय त्यागी, द्रोण त्यागी, मीनू गुप्ता, सीमा झांब, मीनाक्षी त्यागी, दीपक चौहान, सक्षम झांब, प्रतीक, यतींद्र, निशाकान्त शुक्ला, राजेश शुक्ला, बालेंद्र वर्मा, देवेश वर्मा, राम ठाकुर, अमित कौशिक, सहेंद्र कुशवाहा, अमित नायक, पवन चौहान, सन्नी चौहान, धीरेंद्र प्रधान, डॉक्टर पवन सिंह, जय किशन शर्मा, भवानी यादव, अश्वनी चौधरी, आर के जैन, वर्मा जी, डॉक्टर चित्रा शर्मा, विक्की चौहान उपस्थित रहे।