टिहरी। कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा आज रा.ई.का. नरेंद्रनगर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रति भाग कर प्रथम टिहरी कप उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का उद्धघाटन किया गया। वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर, गुब्बारे उड़ाकर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का सुभारम्भ किया गया। इस मौके पर मा. मंत्री  जी द्वारा विभिन्न जनपदों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये बच्चों एवं एसोसियेशन् के पदाधिकारियों से भेंट की गई।
कैबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष उत्तराखंड फुटबॉल एसोसियेशन सुबोध उनियाल ने कहा कि आज पहली बार टिहरी कप उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इससे बालिकाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेलों में कही भिन्नताएं हैं, यह हमारे जीवन एक अभिन्न हिस्सा है, इससे अनुशासन की भावना और जीत की भावना तो आती ही है, इसके अलावा यह मनोरंजन, स्वस्थ जीवन शैली और खुशी देता है। राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी “नई खेल नीति“ में प्रतिभा शाली खिलाड़ियों के लिए नीति रखी गयी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेलों को धरातल पर उतारने में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनका सम्मान करें। उन्होंने कहा कि नरेंद्रनागर में मिनी स्टेडियम के लिए स्वीकृति दी गयी है। कहा कि इस खेल मैदान को भी भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि प्रतिभाएं निकल कर आ सके और वे देश विदेश में खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन कर सके। कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल टूर्नामेंट भी कार्य जाएगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, दुनिया का कोई भी लक्ष्य हिम्मत से बड़ा नही होता है। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मंत्री जी द्वारा 17 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रति भाग करने वाली पिथौरागढ़ की भगवती चौहान एवं कोचस को समानित किया गया। उनके द्वारा पहले मैच खेलने वाले उत्तरकाशी एवं रुद्रपुर के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए फुटबॉल को किक मारकर शुरू किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका नरेंद्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार, एडीएम आर.एस. शर्मा, एसडीएम नरेंद्रनगर डी.एस. नेगी, सीईओ एम.एल. चमोला, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, डीपीआरओ एमएम खान सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, अधिकारी, 13 जिलों के 14 टीम के प्रतिभागी मौजूद रहे।
इससे पूर्व मा. कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्रनगर सुबोध उनियाल द्वारा श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में स्थापित सी.टी. स्कैन मशीन का लोकार्पण कर जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात दी गयी। सी०टी० स्कैन मशीन जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल के स्तर से एस०डी०आर०एफ० मद से प्रदान की गयी है। सी०टी० स्कैन मशीन की लागत रू० 2,27,09,870.00 है। इस अवसर पर  राजेन्द्र विक्रम सिंह पवार, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल,  राजेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल, जनप्रतिनिधि, डा० अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय, नरेन्द्रनगर, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *