मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयन के सम्बन्धित बैठक की गई…परियोजना निदेशक DRDA द्वारा योजना के उद्देश्य और शासन के निर्देश से अवगत कराया गया..खंड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित ग्राम के विषय में जानकारी पूर्ण न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा समस्त BDOs को निर्देश दिए गए फिर से एक बार शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में सभी मापदंड का परीक्षण करके विस्तृत प्रस्तुतीकरण एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे…इसके उपरांत अंतिम रूप से जनपद के दो ग्राम का चयन किया जाएगा..बैठक में परियोजना निदेशक DRDA और सहायक परियोजना निदेशक DRDA के साथ खंड विकास अधिकारी bahadrabad. भगवानपुर. Laxar. खानपुर narsan और Roorkee उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *