*कोतवाली सिविल लाइन रुड़की*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोत0 सिविल लाइन रुड़की द्वारा आयोजित की गई बैठक*

*आगामी होली व शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पुलिस प्रशासन अलर्ट*

दिनांक 07/03/2025 को आगामी होली एवं शब-ए-बारात पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली सिविल लाइन रुड़की द्वारा क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधानों एवं सीएलजी (Community Liaison Group) सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले होली पर्व तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले शब-ए-बारात को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन त्योहारों को आपसी समन्वय, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को शांति एवं सहयोग के साथ संपन्न कराने की अपील की गई।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों, विवादों या अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता आवश्यक है। प्रशासन द्वारा यह अपील की गई कि सभी नागरिक कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

इस अवसर पर प्रभारी कोतवाली सिविल लाइन ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया और आशा व्यक्त की कि दोनों समुदाय अपने-अपने पर्व हर्षोल्लास, शांति और सुरक्षित माहौल में मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *