हरिद्वार।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ‘नमस्ते’ योजना की बैठक जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने शहरी स्वच्छता और सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र (नमस्ते) बनाई है। इस योजना का उद्देश्य मैनुअल स्कैवेंजिंग (हाथ से मैला उठाने की प्रथा) को समाप्त करना तथा सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को अभियान चलाकर लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ ही सफाई कार्य में लगे कार्मिकों को चिह्नित करते हुए उनका ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए तथा सभी कार्मिकों का आयुष्मान कार्ड जल्द बनाए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निकायों ,नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेफ्टी अवेयरनेस के लिए कार्मिकों को सभी सेफ्टी से संबंधित समान जैसे जूते, ग्लब्स, मास्क, रैन कोट के साथ ही प्रॉपर ड्रेस ही पहने तथा सेफ्टी टैंक एवं सीवर टैंक की साफ सफाई के लिए मशीनें खरीदने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जितने भी सफाई कर्मचारियों एवम् उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण 15 दिन की अंदर कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन नगर निकायों में सफाई के लिए मशीनें नहीं हैं,वह किराए पर मशीन लेकर सीवरेज की साफ सफाई कराए।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सभी संबंधित विभागों के साथ नमस्ते स्कीम की गाइड लाइन साझा करने के निर्देश दिए। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह , सीओ एस पी बलूनी, एसएनए नगर निगम हरिद्वार श्याम सुंदर दास,ऋषिभ उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *