पिथौरागढ़। शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 के दृष्टिगत जनपद में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक गंगोत्री गब्रयाल बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही कहा कि बोर्ड परीक्षा हेतु जनपद अन्तर्गत परीक्षा केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने जिनमें विद्युत, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर आदि की अति आवश्यकता है, उन्हें फर्नीचर आदि आवंटित करने हेतु निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए व 06 विद्यालयों में फर्नीचर उपकरण तत्काल परीक्षा अवधि से पूर्व उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने फायर सीजन की संवेदनशीलता को समझते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि फायर सीजन शुरू हो चुका है और जिन भी विद्यालयों में ज्वलनशील सामग्री, पीरूल,कागज रद्दी के ढेर आदि सामग्री का निस्तारण परीक्षा केंद्रों/ विद्यालय परिसर से परीक्षा शुरू होने से पूर्व निस्तारित करना सुनिश्चित करे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर कराए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने की बात कही।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन आगामी 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजन होगा। जनपद में कुल 85 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए।यह सभी परीक्षा केंद्र मिश्रित परीक्षा केंद्र है, जिसमें 30 संवेदनशील व 01 अतिसंवेदनशील केंद्र है, जिनमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं संपन्न करायी जायेंगी। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में कुल 10 हजार से अधिक छात्र–छात्राओं द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चे शामिल हैं।

बैठक में सीओ गोविंद बल्लभ जोशी,मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तरुण पंत, खंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *