*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाया जा रहे स्वास्थ्य शिविरो में क्षेत्रवासियों का किया जा रहा है निःशुल्क उपचार*

*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, इमलीखेड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर ने 221 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार।*

*स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पंचायत इमलीखेड़ा मनोज कुमार सैनी द्वारा किया गया।

हरिद्वार ।   जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े आयोजित किए जा रहे है जिसके उद्देश्य अधिक से अधिक जनपद वासियों का  निःशुल्क स्वास्थ्य  सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अध्यक्ष नगर पंचायत इमलीखेड़ा मनोज कुमार सैनी ने किया।

स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे

स्वास्थ्य शिविरो के माध्यम से क्षेत्रवासियों का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है,जिसके लिए उन्होंने सभी से आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरो का लाभ लेने का आवाह्न किया है,उन्होंने क्षेत्रवासियों से उपेक्षा की है कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया है कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 221 लोगों का पंजीकरण एवं उपचार किया गया है जिसमें जनरल सर्जरी के 38, बालरोग के 21,दंत चिकित्सा के 13, प्रसूति एवं स्त्री रोग के 52, , बीपी 82, शुगर 67, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग 28, एएनसी 17, बलगम जांच के सैंपल 27, तथा 15 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं 64 लोगों के एक्सरे किए गए तथा 18 दिव्यांग प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किए गए।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुड़की डॉ० रमेश कुंवर, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राव अकरम,डॉ डिल्ली रमन, डॉ राजकुमार ,डॉ राजीव रंजन तिवारी,डॉ राजकेश पांडे,डॉ श्रेयांश सैनी,डॉ पृथा चौधरी,डॉ शिखा सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *