देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा सभागार में प्रेरणास्रोत पुस्तक का विमोचन करते किया। पुस्तक विमोचन के दौरान कहा कि आज समाज में अध्यनशीलता व लेखनविधा को ओर अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है।
डॉ.रविन्द्र कुमार सैनी द्वारा लिखे काव्य संग्रह प्रेरणास्रोत जिसमें उन्होंने एक सौ ग्यारह व्यक्तियों के जीवन पर आधारित कविताएं है के विमोचन पर कहा कि इन सभी महानभावों ने अपने अपने क्षेत्रों में अपने को स्थापित किया है और इनके जीवन से लेखक ने कुछ न कुछ प्रेरणा प्राप्त की होगी। ऐसे सभी प्रेरणाप्रद व्यक्तियों के जीवन में कोई न कोई सदगुण रहा होगा इसलिए ये लोग पुस्तक का अंश बन पाये , हमें भी अपने जीवन की किसी न किसी एक विधा में विशेष योग्यता रखनी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी में स्वाध्याय व अध्ययन की प्रवृत्ति कम होती जा रही है ,आज हम केवल गुगल के ज्ञान पर ही निर्भर हो रहे है जो हमारे जैसे विकसित समाज के लिये अच्छा नही है ,साहित्य सृजन से ही समाज को जागरूक व स्वस्थ मानव संसाधन मिल सकते है और साथ ही अच्छी पुस्तकें हमारे समाज का चित्र भी बदल सकती है।
कार्यक्रम में डॉ.एस.पी.खाली,प्रदीप रावत ,वीरेन्द्र पेटवाल, के०के०मदान ,राजेश सेठी, सी.एम.पयाल ,अनमोल सैनी , जिते्द्र चोधरी,प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रहे।