हरिद्वार। बुधवार को पुलिस लाईन में स्थापित पुलिस मॉड़न स्कूल में एसएसपी हरिद्वार की विशेष पहल पर बच्चो के भविष्य को दृष्टीगत रखते हुए स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया।
बी-गार्ड कम्पनी भगवानपुर के सौजन्य से स्कूल को स्मार्ट क्लासेज हेतु स्मार्ट पैनल(स्कीन प्रोजेक्टर(टच स्क्रीन) मय उपकरण) / फर्नीचर प्रदान किये गये।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्कूली छात्र –छात्राओं के साथ बैठकर स्मार्ट क्लासैस के सम्बन्ध में बच्चों को जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के सुश्री रेखा यादव पुलिस अधीक्षक अपराधः सुश्री निहारिका सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर, श्री मुकेश ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक नगर, श्री जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स, श्रीमती ममता तोमर प्रधानाचार्या पुलिस माडर्न स्कूल जीएम एवं प्लांट हेड विनय कुमार पाण्डेय अभिषेक कुमार एच आर शंकुल कुमार एवं संजीव वर्मा डिप्टी मैनेजर एवं अन्य स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे।
स्कूल के सभी छात्र उत्साहित होते हुए स्कूल के लिए इस पहल पर सभी का धन्यवाद दिया गया।