Skip to content
गौरतलब है कि भारत में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दो दिवसीय से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए पत्रकारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डे पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने अधिवेशन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश ही नहीं अपितु मीडिया की वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा होगी।
संगठन के हरिद्वार जिलाध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक आदेश त्यागी ने बताया देश के अलग अलग प्रांतों से आ रहे करीब 200 पत्रकार प्रतिनिधियों के ठहरने खाने व हरिद्वार भ्रमण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया हरिद्वार इकाई को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए गौरव की बात है। अधिवेशन को सफल और यादगार बनाने के लिए संगठन के सभी सदस्यों की ज़िम्मेदारी तय की गई है। संयोजक रामचंद्र कन्नौजिया एवं धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि पत्रकारों का यह महाकुम्भ पत्रकार जगत में नया सन्देश लेकर जाएगा। इस अवसर पर ब्रह्मदत्त शर्मा, महामंत्री डॉ. शिवा अग्रवाल, सुनील पाल, विकास झा, नरेश गुप्ता, राव रियासत पुंडीर, मनोज खन्ना, बालकृष्ण शास्त्री, काशीराम सैनी, प्रतिभा वर्मा, संतोष कुमार, शिव कुमार शर्मा, सुरेंद्र बोकाड़िया, नितिन सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि भारत में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दो दिवसीय से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए पत्रकारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डे पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी एवं महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने अधिवेशन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश ही नहीं अपितु मीडिया की वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा होगी।
