हरिद्वार। नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार) एवं डीएवी सेंटीनरी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डीएवी ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 एस0पी0 सिंह ज़िला समन्वयक एनएसएस एवं विशिष्ट अतिथि श्री रोहन सहगल रहे। कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योगा प्रोटोकाल के तहत प्रतिभागियों को योग कराया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला युवा अधिकारी हिमांशु ने कहा कि आम जनमानस योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। वही मुख्य अतिथि एस0पी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को योग नियम संयम आचार विचार एवं योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि रोहन सहगल ने यूवाओं से आह्वाहन किया कि फिट रहने का प्राथमिक सूत्र योग है, जब देश फिट होगा तभी भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। अंत में प्रधानाचार्य श्री मनोज कपिल ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को शुभकामनाए प्रेषित की। अंत में बच्चों ने सूर्य नमस्कार पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता ने किया। इस अवसर धर्म सिंह रावत सहित बड़ी संख्या मे यूवाओ बच्चों एवं बुजुर्गों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *