हरिद्वार। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 मई से 17 जून तक ‘‘जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विकास कार्यक्रम द्वारा महिला एवं युवा उद्यमिता’’ विषय पर आयोजित किये जा रहे ITEC कार्यक्रम के तहत् 05 देशों नाईजिरिया, तजाकिस्तान, सियारा लियोन, जाम्बिया एवं सोमालिया के 13 सदस्यों के अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत हरिद्वार नगर में निर्मित 68 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का भ्रमण किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमण्डल ने एसटीपी और नमामि गंगे परियोजना की प्रशंसा की।
एस.टी.पी. के भ्रमण कार्यक्रम 05 देशों नाईजिरिया, तजाकिस्तान, सियारा लियोन, जाम्बिया एवं सोमालिया के 13 सदस्यों के अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ उत्तराखण्ड पेयजल निगम से ई0 आर.के. जैन, ई0 सचिन कुमार, परियोजना प्रबन्धक ई0 मिनाक्षी मित्तल, ई0 आशीष कुमार चौहान, परियोजना अभियन्ता ई0 शीतल सिंह राठौर, ई0 प्रवेश कुमार, ई0 सिकन्दर चौहान, अपर परियोजना अभियन्ता तथा राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड से श्री पूरन चन्द कापड़ी संचार विशेषज्ञ, चन्दा मलासी, सहायक प्रबन्धक(वित्त) द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान गंगा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।