बहरीन यूथ एशियन गेम्स में कबड्डी में भारतीय टीम ने बालक और बालिका वर्ग में जीते स्वर्ण पदक

टीम को स्वर्ण पदक जीताने में हरिद्वार की भूमिका और उधम सिंह नगर के राहुल बोरा ने दिया महत्वपूर्ण योगदान

उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ने किया दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित

एसोसिएशन ने सरकार से की संसाधन और कोच उपलब्ध कराने की मांग

हरिद्वार। बहरीन में आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीमों के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। हरिद्वार के निरजंनपुर लकसर की भूमिका और ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर के राहुल सिंह बोरा ने भारतीय बालक व बालिका कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को दो स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उत्तराखंड कबड्डी एसोसिशन ने प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि बहरीन यूथ एशियन गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने बालक और बालिका दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। बालिका वर्ग में भूमिका ने ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालक वर्ग के राहुल बोरा ने लेफ्ट कॉर्नर के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और टीम की जीत में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि दोनो खिलाड़ी उत्तराखंड के हैं। जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने एसोसिएशन की और से दोनों खिलाड़ियों को 2-2 लाख रूपए का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा भी की।

उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मेजर सिंह ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन ट्रायल एवं प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया गया था। मेजर सिंह ने यूथ नेशनल में उत्तराखंड की टीम को बेहतरीन खिलाड़ी उपलब्ध कराने के लिए राज्य के संरक्षक व प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने 40 खिलाड़ियों को 20 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण देने की सुविधा देने के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कोच कृष्णा नंद, नितिन राही, सुमित, रवि कुमार, गौरव कुमार, हाशिम कुमार के प्रयासों की भी सराहना की, जिनके कारण यह सफलता मिली। महासचिव चेतन जोशी ने बताया कि इन खिलाड़ियों की सफलता में सभी जिला इकाइयों, कोच, प्रशिक्षकों और सहायक स्टाफ ने सहयोग किया।

देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल सिंह बोरा व भूमिका ने इसका श्रेय एसोसिएशन, कोच और परिवार को दिया है। राहुल सिह बोरा ने कहा कि शुरू से ही उनका लक्ष्य शानदार खेल का प्रदर्शन और गोल्ड मेडल जीतना था। भूमिका ने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। आगामी प्रतियोगिताओं में और अच्छा करने का प्रयास करेंगी।

प्रैसवार्ता के दौरान एसोसिएशन ने राज्य सरकार स्थाई कोच, प्रशिक्षक व हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि एसोसिएशन ने अपने संसाधनों के बलबूते खिलाड़ियों को तैयार किया। जिससे देश को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। खिलाड़ियों ने अपने शानदान प्रदर्शन से उत्तराखंड का मान बढ़ाया। प्रैसवार्ता में मेजर सिंह, जयपाल सिंह, नितिन राही, गौरव उपाध्याय, पंकज राही, एस.एन. राणा, विक्रमादित्य, सुमित कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *