हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस 26/01/2023 के पावन अवसर पर भव्य परेड के उपरांत उत्तराखंड सरकार की ओर से गणतंत्र परेड के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पूर्व केंद्रीय संसाधन विकास मंत्री, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा ऋषिकुल परिसर हरिद्वार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर विभागाध्यक्ष रचना शरीर, इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र सिंह, पुलिस अधीक्षक क्राइम रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिला अधिकारी प्यारेलाल शाह,सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ,नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, डिप्टी कलेक्टर बृजेश तिवारी ने भी विशेष रूप से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *