हरिद्वार। लीला गुप्ता हॉस्पिटल ज्वालापुर की डॉक्टर बरखा चंद्रा एव प्रेम नर्सिंग अस्पताल ज्वालापुर की डॉक्टर संध्या शर्मा पर इलाज में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए उपभोक्ता संरक्षण फॉर्म हरिद्वार ने 1,20,000 व ₹15000 वाद खर्च छः प्रतिषत वार्षिक ब्याज की दर से वाद योजित करने की तिथि से लगाया जुर्माना
दिवांगत विशाल ने अपने अधिवक्ता अमित कुमार भारद्वाज के माध्यम से वर्ष 2018 में किया था वाद योजित


















