हरिद्वार। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसियेशन (AIPNBPRA), हरिद्वार मण्डल की आम बैठक रविवार को होटल जाहन्वी डेल में दो सेशन में आयोजित की गई। पहला सेशन मुख्यतया सदस्यो और पदाधिकारियों के बीच संवाद पर आधारित रहा। कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री विमल गर्ग मण्डल अध्यक्ष ने केन्द्रीय पदाधिकारियों श्री अरविन्द गुप्ता केन्द्रीय संगठन मंत्री, श्री राज कुमार शर्मा केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं नए सदस्यो को पुष्प माला पहना कर उनका अभिनन्दन करके किया। इसके पश्चात दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात श्री पियूष शर्मा जी मंडल सचिव ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं साथ ही उन्होनें आय व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया जिसको सभा ने ध्वनि मत से अनुमोदित किया। श्री पियूष शर्मा जी ने सभा को एक महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हम सबके सामूहिक प्रयास से बिजनौर मण्डल में हमारी एसोसियेशन की एक नई इकाई का गठन कराने में हमें सफ़लता मिली है। इससे पूर्व भी देहरादून इकाई का गठन कराने में भी हमारी शाखा का योगदान रहा है। अभी दो मंडलों में और हमारा प्रयास जारी हैं। इसके अतिरिक्त सभी पदाधिकारियों ने सदस्यों से कई विषयों पर चर्चा की। अंत में कुछ सदस्यों द्वारा कविता पाठ और गीत प्रस्तुत किए गए।
दुसरे सेशन का प्रारम्भ श्री एस के गुप्ता, मण्डल चैयरमैन द्वारा अतिथियों के स्वागत भाषण से किया गया। श्री गुप्ता जी ने अतिथियों का स्वागत बड़े मनमोहक अंदाज में शेरो शायरी से किया। श्री राज कुमार शर्मा केन्द्रीय उपाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि मण्डल प्रमुख श्रीमति सरिता सिंह जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया! श्री अरविन्द गुप्ता केन्द्रीय संगठन मंत्री ने AIPNBOA के मण्डल अध्यक्ष श्री प्रशान्त मल्होत्रा का एवं श्री एस के गुप्ता जी, चैयरमैन ने AIPNBOA की मण्डल सचिव श्रीमति रश्मि मेहता का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। श्री अरविन्द गुप्ता जी ने जहां पेंशनर्स के बैंक सम्बंधी मुद्दों पर चर्चा की, वहीं राज कुमार शर्मा जी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष ने मण्डल सम्बंधी मुद्दों पर मण्डल प्रमुख का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही उन्होनें मण्डल प्रमुख श्रीमति सरिता सिंह द्वारा पेंशनर्स के सम्मान में मण्डल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने उक्त कार्यक्रम के पश्चात सेवानिवृत साथियों द्वारा बैंक व्यवसाय में वृद्धि हेतु दिए गए योगदान के बारे में भी अवगत कराया।
मण्डल प्रमुख श्रीमती सरिता सिंह ने एसोसियेशन के प्रतिनिधियों और सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह कभी भी उनसे किसी भी विषय में बात कर सकते है। उन्होंने रिटायर्ड साथियों द्वारा बैंक व्यवसाय में वृद्धि हेतु दिए गए योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की।
मण्डल सचिव श्रीमति रश्मि मेहता ने सीनियर साथियों द्वारा दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सभा का समापन हुआ।
श्री पियूष शर्मा मण्डल सचिव द्वारा बड़े प्रभावी ढंग से दोनों सेशन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जलपान एवं अंत में भोजन का सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। सदस्यों ने हरिद्वार , कोटद्वार और रुड़की से बड़ी संख्या में (लगभग 75) भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पदाधिकारियों और अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग सराहनीय रहा।