हरिद्वार। शासन से प्राप्त निर्देशो के क्रम में तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनपद मे संचालित देशी विदेशी, मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर ओवर रेटिंग पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को सम्बंधित अनुज्ञापियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के दौरान तहसील भगवानपुर में विदेशी मदिरा की दुकान इकबालपुर में रॉयल स्टैग का हॉफ जिसका मूल्य 428 रू0 है के स्थान पर 430 रू0 बिक्री करते हुए पाया गया, देशी मदिरा इकबालपुर में देशी मदिरा का हाफ अंकित मूल्य 165 रू0 है, के स्थान पर 180 रू0 बेची करते पाया गया। तहसील रूड़की में विदेशी मदिरा मलकपुर चंुगी में बीयर 245 रू0 की जगह 250 रू0 की बेची जा रही है, विदेशी मदिरा पूर्वावली रूड़की में ओवर रेंटिग पाई गई बीयर जिसका मूल्य 182 रू ह उसे 190 व 200 रू0 बेचा जा रहा है ग्रीन लेबल का मल्य 200 के स्थान पर 210 रू0 में बेचीं जा हरह है। तथा विदेशी मदिरा रायसी, तथा पूर्वाचली रू़ड़की में स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नही था, विदेशी मदिरा लक्सर द्वारा अपूर्णरेट लिस्ट तथा गिल मशीन खराब पाई,विदेशी देशी मदिरा लक्सर रोड,स्टेशन रोड, लक्सर स्टेशन रोड, सिविल पूर्वावली तिराहा रूड़की, रामनगर भगवानपुर रोड रूड़की, में रेट लिस्ट और स्टॉक रजिस्टर नहीं पाया गया। तहसील हरिद्वार में चिड़ियापुर, कांगंड़ी, सलेज फार्म, धनपुरा, पथरी, बहादराबाद में रेट लिस्ट नहीं पाई गई तथा अन्य स्थानों पर निर्धारित मूल्यों पर बेचा जा रहा है।