हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने रविवार को भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की 135वीं जयन्ती के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पन्त की जयन्ती की शुभकामनायें देते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही देश के स्वतंत्र होने पर विभिन्न पदों को विभूषित करते हुये प्रदेश व देश के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने पूरे जीवनभर अथक परिश्रम व संघर्ष करते हुये अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने व देश के विकास में भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त द्वारा दिये गये योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।
कलक्ट्रेट के साथ-साथ विकास भवन रोशनाबाद में भी भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया।
इस अवसर उप जिलाधिकारी श्री लक्ष्मीराज चौहान, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, श्री नवल किशोर, श्री नारायण शरण तिवारी, श्री जे0पी0 शुक्ला तथा कलक्ट्रेट व विकास भवन के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *