श्री रघुनाथ सत्संग मंडल पांडे वाला ज्वालापुर की ओर से पितृ मोक्ष हेतु आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भागवतआचार्य पंडित वासुदेव दास महाराज ने भक्तों को सती चरित्र ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र की कथा का सुंदर श्रवण कराया। इस अवसर पर प्रहलाद चरित्र का वर्णन करते हुए भागवताचार्य ने कहा कि पिता अगर कुमार्ग पर चले तो पुत्र का कर्तव्य है उसे सही मार्ग पर लाए। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रह्लाद ने भक्ति का मार्ग नहीं छोड़ा जिसके कारण भगवान ने नरसिंह रूप में अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध कर अपने परमधाम को पहुंचाया वही कथा प्रसंग के बाद आयोजकों की ओर से भागवत जी की सुंदर आरती की गई वही कल 26 दिसंबर गुरुवार को भागवत कथा प्रसंग में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस दौरान कथा आयोजन को सफल बनाने में पं उमाशंकर वशिष्ठ सचिन कौशिक अनिल कौशिक महेश तुम्बडिया सुधीश श्रोत्रिय उमेश कौशिक निर्मल गोस्वामी विपुल मिश्रौटे अंकुर पालीवाल प्रदीप निगारे मधु श्रोत्रिय अरुण श्रोत्रिय विनीत खेवड़िया शानू सराय वाले चिराग हेमंन के वासु कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे