*कोतवाली रानीपुर*
*हूटर का शोक युवक को पड़ा महंगा, कटा 20,000 से अधिक का चालान*
*सफेद स्विफ्ट को मॉडिफाई कर बना दी काली , सीज*
*नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता का पालन कराने हेतु एसएसपी के सख्त निर्देश*
*वाहन चालक के पास नहीं थे कोई वाहन के दस्तावेज*
आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत शहर में लगी आचार संहिता का पालन कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा समस्त थाना प्रभारी को कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
जिसके अनुपालन में आज रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने गश्त ए०टी०एम० चौक के पास एक काले रंग की स्विफ्ट पीछे बिना नंबर प्लेट नो पार्किंग में खड़ी थी को रोकने की कोशिश की गई तो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन मे लगे हूटर को बजाकर भागने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम द्वारा कुछ आगे जाकर रोक गया। गाड़ी की आगे लगी नंबर प्लेट UK 08 AY 8811 के संबंध में जानकारी करने पर उक्त कार सफेद रंग की होना पाया गया जिसको वाहन स्वामी द्वारा मॉडिफाई कर ब्लैक किया गया है ।
उक्त वाहन के संबंध में पूर्व में भी शिवालिक नगर क्षेत्र में हूटर बजाकर
हुड़दंग मचाने की सूचना मिल रही थी वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन संबंधी कोई कागजात नहीं थे जिसपर हरिद्वार रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मोटर अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में सीज किया गया।
*नाम पता वाहन चालक*
चिराग पुत्र विजय शर्मा निवासी कृपाल नगर सिडकुल।
वाहन स्वामी सतपाल शर्मा पुत्र स्व० बंशीराम निवासी उपरोक्त