-पत्रकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर मुझे बहुत अच्छा लगता है: एएसडीएम रुड़की

लक्सर (आफताब खान विशेष संवाददाता)। मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। आज की जनसमस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाना मीडिया का कर्तव्य बनता है। उक्त विचार लक्सर क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद शहजाद ने इंडियन रिपोर्टर क्लब की ओर से होली मिलन एवं वार्षिक स्मारिका विमोचन के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे शासन और प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय जनता जुड़ी रहे और आमने सामने बैठ कर अपने विचार व्यक्त कर सकें।
इंडियन रिपोर्टर क्लब लक्सर द्वारा स्थानीय खंड विकास कार्यालय के सभागार में होली मिलन एवं इंडियन रिपोर्टर क्लब की स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एएसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ल, अति विशिष्ट अतिथि विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अम्बरीश गर्ग व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं इंडियन रिपोर्टर क्लब के कानूनी सलाहकार आनंद उपाध्याय, आशीर्वाद नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉक्टर अमित राय, बीडीओ पवन सैनी तथा तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ, सभासद नाथूराम शर्मा ने इंडियन रिपोर्टर क्लब द्वारा जारी स्मारिका का सामूहिक रूप से विमोचन किया। इस दौरान एएसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ल ने कार्यक्रम के आयोजक संस्थापक/अध्यक्ष आफताब खान तथा महामंत्री राजेश गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि वह इंडियन रिपोर्टर क्लब द्वारा कार्यक्रम में आये और भगवानपुर, रुड़की, हरिद्वार, लक्सर से आए हुए सम्मानित पत्रकारों के साथ उन्हें वार्ता करने का अवसर प्राप्त हुआ। आज मीडिया को चाहिए कि वह जनता के मध्य जाकर उनके दुख-दर्द शासन तक नि:संकोच पहुंचाने का कार्य करें, स्पष्ट और निर्भीक पत्रकारिता ही सच्चे पत्रकार का कर्म है। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता की सबसे बड़ी समस्या लक्सर रेलवे स्टेशन पर बंद पड़ी ट्रेनों के संचालन को लेकर पत्रकार मनोज वर्मा ने मंच पर बैठे अधिकारियों और विधायक के समक्ष पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से हड़ताल, प्रदर्शन आदी करने के बाद भी आज तक किसी भी संबंधित विभाग के अधिकारी व विधायक-सांसद बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन नहीं करा सके। इन बंद पड़ी ट्रेनों के कारण आसपास देहात क्षेत्र व नगर के लाखों नागरिक परेशानी झेल रहे हैं। इनका संचालन होना अति आवश्यक है। इस पर मंच पर उपस्थित अधिकारी और विधायक ने उन्हें शीघ्र गाड़ी चलवाने का आश्वासन दिया। निदान ट्रॉमा सेंटर के प्रबंधक मोहम्मद अली शाह ने कहा कि पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लड़ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या है यह जनता को बताना। वास्तविकता में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति है जो किसी भी सत्ता को हिलाकर रख सकती है। लेकिन अगर यही पत्रकारिता जिम्मेदारियों के साथ नहीं की जाए, तो जनता और समाज और सरकार के लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है। लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता का एकमात्र उद्देश्य सेवा होना चाहिए। अखबारी प्रेस एक महान शक्ति है लेकिन जिस तरह पानी का अनियंत्रित प्रवाह पूरे देश को जलमग्न कर देता है और फसलों को तबाह कर देता है, ठीक उसी तरह एक अनियंत्रित कलम भी सेवा के बजाय तबाह करने का कार्य कर सकती है। मास्टर कुशल पाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस आधुनिक जीवन के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। खासकर लोकतंत्र में प्रेस के पास जबरदस्त शक्तियां और जिम्मेदारियां हैं। प्रेस का सम्मान किया जाना चाहिए और समय-समय पर पत्रकारों एवं प्रेस का सहयोग भी करना चाहिए। मास्टर नाथूराम शर्मा ने कहा कि समाज और समाज से पहले ज्ञान और विविध प्रकार की जानकारियां रखकर समाज को शिक्षित करना और मार्ग निर्देशन की शैली ही पत्रकारिता है। जिसमें तटस्थता स्पष्टता और मूल्यों के प्रति आस्था समाहित रहती है। लकसर नगर पालिका परिषद अम्बरीश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि पौराणिक युग में जो स्थान और महत्व नारद मुनि को था, वही स्थान आज समाचार पत्र पत्रकारिता का है। उस समय नारद मुनि आकाश पाताल की खबरें देवताओं को दिया करते थे, आज वही काम समाचार पत्र के पत्रकार लोगों के बीच में रहकर करते हैं। आशीर्वाद नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के प्रबंधक डॉ अमित राय ने कहा कि भारत के एक बड़े वर्ग की आवाज आजादी से लेकर अब तक हिंदी पत्रकारिता रही है और शायद आगे भी हिंदी पत्रकारिता का ओज बना रहेगा। लेकिन पत्रकारों की दशा दयनीय होती जा रही है, इस पर भी चिंता की जानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एस. के. अरोरा ने की। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष आफताब खान ने किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख मास्टर अरविंद अग्रवाल, आदि वक्ताओं ने इंडियन रिपोर्टर क्लब के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार आगे कार्यक्रम करते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पत्रकार श्रीमती मीरा कटारिया, भावना सिंह, आनंद दुबे, सोमबीर सैनी, आसिफ अली, मनोज वर्मा, दिलशाद अली, बृजमोहन शर्मा, जॉनी चौधरी, जसवीर सिंह, अनिल त्यागी, गोविंद चौधरी, रामगोपाल, प्रवीण सैनी, जाने आलम के अलावा रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर, हरिद्वार से भी पत्रकार बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में इंडियन रिपोर्टर क्लब के महामंत्री राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *