पिथौरागढ़। मा0 मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार डॉ० धन सिंह रावत ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न योजनाओं का 1479.38 लाख के शिलान्यास एवं 328.52 लाख के लोकार्पण किया।

जिसमें विद्यालयी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जी.आई.सी. खोलगाँव में, कम्प्यूटर कक्ष, विज्ञान लैब का निर्माण कार्य का 44.07 लाख,जी.आई.सी. डम्डे गंगोलीहाट में, रसायन एवं जीव विज्ञान लैब का निर्माण कार्य का 46.00 लाख,रा.जू.हा.स्कूल बड़ालू में कम्प्यूटर कक्ष, साइंस लैब एवं पुस्तकालय का निर्माण कार्य का 61.38 लाख,जी.आई.सी. बलवाकोट में रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 41.00 लाख,मुनस्यारी के जी.एम.आई.सी. डोर में साइंस लैब भौतिक एवं जीव विज्ञान का निर्माण 46.00 लाख,धारचूला के रा.उ.मा.वि. तल्ला धामी गाँव में विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण 44.07 लाख, जीआईसी भूली गांव गंगोलीहाट में रसायन एवं भौतिक विज्ञान लैब का निर्माण कार्य का 46 लाख, का लोकार्पण किया गया।

जिला योजनान्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनीपातल में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्य हेतु 17.75 लाख,विद्यालयी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला योजनान्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिण में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्य हेतु 17.35 लाख, सीएम घोषणा के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोलीगाड़ में भवन का मरम्मत कार्य हेतु 19.99 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेरीनाग में भवन का मरम्मत कार्य हेतु13.53 लाख, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह मेहर परिसर पिथौरागढ़ में अकादमिक भवन का निर्माण कार्य हेतु 894.29 लाख, सीएम घोषणा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांगू विकासखंड धारचूला में चिकित्सालय भवन एवं आवासीय भवनों का निर्माण कार्य हेतु 453.62 लाख,सीएम घोषणा के अंतर्गत राज्य के प्राथमिक विद्यालय दुदिला में भवन का मरम्मत कार्य हेतु 12.48 लाख,सीएम घोषणा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ैत लगा मैं भवन का मरम्मत कार्य हेतु 15.37 लाख,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भलिया मैं विद्यालय भवन पुनर्निर्माण कार्य हेतु 35 लाख कार्यों का शिलान्यास किया।

इसके उपरांत माननीय मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा, चिकित्सा एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली द्वारा जनपद में विद्यालयों मैं शिक्षकों एवं छात्रों की संख्या के साथ ही विद्यालयों की वस्तुस्थिति की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिस पर माननीय मंत्री द्वारा जनपद में विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों,फर्नीचर, शौचालय, विद्युत, सभी विद्यालयों में सतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है कोई भी विद्यालय किसी भी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे एवं कोई भी बच्चा जमीन पर ना बैठे। उन्होंने कहा कि जिन विकासखंड में विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त वे सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि साइकिल योजना के तहत स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण की जानी है इसके लिए प्लानिंग करना सुनिश्चित करें साथ ही सरकार शीघ्र ही कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थी जो 70% अंक अर्जित करेगा उसको सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी, तथा भारत दर्शन योजना के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान मा•मंत्री ने खंड विकास अधिकारियों को जनपद में अनाथ बच्चो को चिन्हित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा एवं उनकी देखभाल हेतु हॉस्टल की व्यवस्था कर रही है ताकि उन बच्चों को एक बेहतर शिक्षा व उनका जीवन स्तर मैं सुधार लाया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज अजय कुमार आर्य द्वारा निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। मा• मंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2026 तक प्रथम बैच शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिस जिसे देखते हुए मंत्री ने 8 महीनों में मेडिकल कॉलेज का शेष निर्माण कार्य पूर्ण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में डॉक्टर के आवास की व्यवस्था तथा आशाओं, एएनएम, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, आदि की व्यवस्था पूर्ण की जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को दवाइयां हॉस्पिटल से ही उपलब्ध हो इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी विशेष निगरानी रखें,एवं साथ ही उन्होंने डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य अस्पताल के कर्मचारियों का टू टाइम बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करने,अस्पतालों में सफाई व्यवस्था हेतु आउटसोर्स कंपनी से अनुबंध करें तथा अनुबंध के समय सफाई ठीक ना पाए जाने पर तीन गुना अर्थ दंड लगाने का प्राविधान, जनवरी 2025 से प्रत्येक अस्पताल हेतु प्रतिदिन निर्धारित कलर कोड के तहत चादरों के बदलने, 108 सेवा के अंतर्गत यदि मरीज को 20 मिनट के अंदर अस्पताल में नहीं लाया गया तो संबंधित के विरुद्ध तीन गुना जुर्माना लगाया जाने,जनपद के अस्पतालों में एम्बुलेंस की आवश्यकता हेतु शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजें के निर्देश दिए।

सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा सहकारिता विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रत्येक ग्राम सभा में एक -एक साधन सहकारी समिति बनाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय कृषकों को अपने उत्पाद विक्रय करने में आसानी होगी वह उन्हें अपने उत्पाद का सही-सही दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कृषकों को चिन्हित किया जाए जो अपने क्षेत्र में उन्नत कृषक हो उन्हे सरकार द्वारा शून्य रहित ब्याज ऋण उपलब्ध उपलब्ध कराया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि जनपद में शिक्षकों की कमी दूर करने हेतु प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जाएगी उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में 5 से 8 छात्र है वहां 01 शिक्षक की नियुक्त की जाएगी, जिन विद्यालयों में 8 से 30 छात्र हैं वहां 02 शिक्षक, 30 से 50 छात्र संख्या वाले विद्यालयों में 03 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी तथा इसी क्रम में छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जाएगी इसके अतिरिक्त एल.टी के लगभग 300 शिक्षकों की तैनाती भी जल्द ही पिथौरागढ़ के विद्यालयों में की जाएगी एवं जनपद में शत प्रतिशत नर्सिंग स्टाफ तथा एएनएम की तैनाती की गई है तथा जल्द ही पिथौरागढ़ चिकित्सालय में 20 नए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।

मा.विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने मंत्री जी को जनपद में आगमन धन्यवाद ज्ञापित करते जनपद की प्रमुख समस्या पलायन है क्योंकि यहां के निवासी शिक्षा ग्रहण करने हेतु अन्य क्षेत्र में जा रहे हैं परंतु जनपद की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुदृढ़ हुई है, उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि जनपद के आम जनमानस को क्षेत्र में ही परंपरागत खेती करने तथा मोटे अनाजों की कृषि कर जनपद में ही आजीविका चलने को प्रेरित करें जिससे पलायन की समस्या को दूर किया जा सकता है।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा माननीय मंत्री के समक्ष कुछ सुझाव एवं जनपद की समस्याएं रखी गई जिलाधिकारी ने कहा कि बलुवाकोट में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय जिसमें वनराजी जनजाति के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं वहां पर दसवीं के बाद ग्यारहवीं तथा बारहवीं की कक्षाएं संचालित नहीं होती है जिससे वनराजी जनजाति के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता है, उन्होंने मा. मंत्री से आग्रह किया कि समाज कल्याण विभाग से वार्ता कर बलुवाकोट विद्यालय में दसवीं के बाद की कक्षाएं संचालित करने हेतु करवाई की जाये।
जिलाधिकारी ने जनपद के नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी,अवस्थापना ,हॉस्टल ,बाउंड्री वॉल आदि पर मा मंत्री से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने मा.मंत्री से आग्रह किया कि विद्यालयों में शिक्षकों को आने जाने में अधिक समय लगने के कारण शैक्षणिक कार्य में अवरुद्ध पैदा होता है यदि शिक्षक विद्यालय के समीप ही गांव में ही निवास करते हैं तो उनको शासन स्तर से कुछ अतिरिक्त मानदेय की व्यवस्था करने पर विचार किया जाए। जिलाधिकारी में एंबुलेंस की कमी से मा मंत्री को अवगत कराया उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज को हल्द्वानी ले जाया जाता है तो एंबुलेंस की कमी होने के कारण समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिसका निराकरण करने हेतु माननीय मंत्री द्वारा एंबुलेंस की आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव भेजने की बात कही।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएस नबियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *