हरिद्वार। डॉ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने बृहस्पतिवार को राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर में श्री प्रदीप नेगी, प्रवक्ता, रा0इ0का0, बीएचईएल रानीपुर को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर आयोजित सम्मान व स्वागत समारोह में प्रतिभाग किया। मा0 कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में श्री प्रदीप नेगी प्रवक्ता अर्थशास्त्र राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, उनका भव्य स्वागत, अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्री प्रदीप नेगी प्रवक्ता अर्थशास्त्र का उल्लेख करते हुये कहा कि जिस तरह से विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन से स्कूलों, अघ्यापकों व अभिभावकों का पूरे प्रदेश व देश में नाम रोशन होता है, उसी तरह श्री प्रदीप नेगी प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने अपने विषय के अध्यापन के साथ आई0टी0 क्षेत्र में विशेष कार्य करते हुये, कोराना काल में विद्यार्थियों को ऑन लाइन शिक्षा प्रदान करते हुये, शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिये उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा विगत 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया, जिससे राजकीय इण्टर कॉलेज बीएचईएल, हरिद्वार के साथ ही पूरे प्रदेश व देश का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने इस मौके पर राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर के सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा श्री प्रदीप नेगी को, हर कदम पर सहयोग देने के लिये प्रशंसा की।

कार्यक्रम में डॉ0 धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी भी स्कूल या कॉलेज का भवन जीर्ण-शीर्ण है या उसमें कोई भी कमी है, तो उसके सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता ने श्री प्रदीप नेगी द्वारा कोराना काल में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान तथा परम्परागत शिक्षा के साथ उनके द्वारा आई0टी0 का इस्तेमाल करने पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त श्री प्रदीप नेगी ने परम्परागत शिक्षा के साथ आई0टी0 का प्रयोग करने की यात्रा का जिक्र करते हुये कहा कि वर्ष 2002 में उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाने के साथ ही आई0टी0 की शुरूआत हुई, तब से निरन्तर वे शिक्षण कार्यों में आई0टी0 का इस्तेमाल कर रहे हैं, खास तौर पर लॉक डाउन में इस तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल किया तथा वर्ष 2003-04 के बाद लगातार उन्हें तीन बार इस क्षेत्र में कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया गया एवं उन्हें बैंकाक जाने का भी अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक यू-ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है तथा लगभग दस हजार बच्चे ऑन लाइन लगातार उनसे जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विषय को डिजिटल बनाया तथा बहुत सारे टूल्स इस्तेमाल करके कई वीडियो तैयार किये, जिसका लाभ छात्र उठा रहे हैं।

श्री प्रदीप नेगी ने समारोह में महामहिम राष्ट्रपति, मा0 प्रधानमंत्री तथा उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री के साथ हुई मुलाकातों के अपने अनुभव भी साझा किये। उन्होंने अध्यापकों से अनुरोध किया कि वे अपने ज्ञान को अद्यतन करते रहें। राजकीय इण्टर कॉलेज, बीएचईएल रानीपुर के प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र कुमार सिंह ने सभी को बधाई देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना शारदे मां, शारदे मां…… प्रस्तुत किया। इस मौके पर चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक स्थित मौन काण्डा के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मृत्यु पर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक)श्री नरेश कुमार हल्दयानी, समस्त अध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed