हरिद्वार। श्री कर्मेन्द्र सिंह, सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में गुरुवार को हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्राण्ट, देहरादून द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आयोग के अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रो0 चेतन, मेडिसिन विभाग के डॉ नवीन राजपूत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल अग्रवाल सहित लगभग 12 डॉक्टरों की टीम ने प्रोफेसर विजेन्द्र चौहान, प्रो वाइस चांसलर, हिमालयन चिकित्सालय के नेतृत्व में इस परीक्षण को सम्पन्न कराया। आयोग के अध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार आई0ए0एस0 (अ0प्रा0) ने डॉक्टरांे की पूरी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर आयोग के मा0 सदस्य प्रो0 (डॉ0) जगमोहन सिंह राणा, डॉ0 रवि दत्त गोदियाल, श्री अनिल कुमार राणा, श्रीमती नंदी, डॉ0 ऋचा गौड़, श्री कर्मेन्द्र सिंह, सचिव, परीक्षा नियंत्रक, उपसचिव, अनुसचिव एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 225 व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *